नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में, मैं आपको बताने वाला हूं एक प्रॉब्लम का सलूशन जोकि है एनीडेस्क एरर इन विंडोज 10.

जब मुझे यह प्रॉब्लम फेस करना पड़ा

सबसे पहले मैं अपनी पर्सनल स्टोरी आपके साथ शेयर करना चाहता हूं. मैंने अपने लैपटॉप को windows10 के साथ फॉर्मेट किया और उसमें कुछ सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए मैंने अपने कंपनी वालों को एनीडेस्क पर देना चाहा.

Anydesk की आईडी नहीं दिखता है

पर जैसे ही मैंने एनीडेस्क को अपने लैपटॉप में डाउनलोड करके रन करना चाहा वह एक एरर दिखाने लगा. एनीडेस्क रन करने के बाद जो एनीडेस्क का आईडी आता है वह मेरे लैपटॉप में आईडी जनरेट नहीं हो रहा था मैंने बहुत सारे नेटवर्क से रिलेटेड चेंज इसकी है बदलाव की है लेकिन फिर भी आईडी जनरेट नहीं हो पाया.

विंडोज 10 का पुराना वर्शन होने पर भी यह प्रॉब्लम होता है

फिर मैंने नेट पर ही देखा की windows10 अगर आपका ओल्डर वर्जन इंस्टॉल है तो ही उसमें यह प्रॉब्लम आती है एनीडेस्क का. जैसे अगर आप windows10 20H2 वर्जन इंस्टॉल करते हैं तो यह प्रॉब्लम आपको देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन फिर भी अगर आपने 22 से नीचे का वर्जन आपने इंस्टॉल किया है तो आपको एक छोटा सा बदलाव करना होगा जो मैं नीचे दिए गए वीडियो में भतार चुका हूं और मैं लिखकर भी अभी बता देता हूं

ऐसे ठीक करें

आपको डाउनलोड किए हुए एनीडेस्क पर राइट क्लिक करके प्रॉपर्टी में जाना है. उसके बाद आपको कंपैटिबिलिटी टाइप पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको रन दिस प्रोग्राम इनकंपैटिबिलिटी मोड पर टिक करके यहां पर windows10 को सेलेक्ट कर लेना है और साथ ही साथ आपको रन दिस प्रोग्राम एजेंट मिस्टर पर भी ठीक करना है और फिर आपको रन कंपैटिबिलिटी ट्रबल शूटर पर क्लिक करना है.


Anydesk network error problem


उसके बाद आपका एनीडेस्क रन होगा और रन होने के बाद अगर उसमें आईडी जनरेट हो गया तो आपको इस सेटिंग को सेव कर देना है और फिर हमेशा के लिए यह सेटिंग आपके कंप्यूटर में सेव रहेगा जब भी आप एनी ड्रेस को ओपन करेंगे तो आपका आईडी जनरेट हो जाएगा और यह प्रॉब्लम आपका सॉल्व हो गया अगर यहां समझ में नहीं आया आपको तो आप हमारे वीडियो को पूरा जरूर देखिए उसमें आपको ज्यादा समझ में आएगा धन्यवाद

One thought on “[ Fixed ] How to fix Anydesk connecting error in windows 10”

Leave a Reply

Your email address will not be published.